What is success by Ravi khatak, सफलता क्या है

  1. सफलता क्या है 

दोस्तों आज हम बात करेंगे
  सफलता के बारे में बहुत से लोग बोलते हैं या बहुत से लोगों से आप से सुना होगा कि वह सफलता आदमी है लेकिन सफलता की एक अलग डेफिनेशन है आज मैं आपको बताता हूं कि हर एक फील्ड में अलग-अलग तरह की सक्सेस होती है यानी सफलता होती है
  
           जो काम आप अपने दिल से करना चाहते हो और वह आप जिंदगी में कर पाओ तो उससे  करने में आपको अंदर को खुशी महसूस हो वही  सफलता बहुत से लोग अपने कुछ ज्यादा पैसे कमाने के लिए वह काम करते हैं जो उन्हें पसंद नहीं और दूसरों की नजर में एक सफल आदमी बन जाते हैं लेकिन  उन्हे जब खुशी महसूस नहीं होती यह काम करने में  जो वह कर रहे हैं तो वह सक्सेसफुल  यानी सफल आदमी नहीं है जब वह अपने दिल से कोई काम करता है और उसमें अपनी खुशी महसूस करता है तो वह सक्सेसफुल आदमी है   जिंदगी में पैसा ही सब कुछ नहीं होता पैसा कमाने के लिए अपने  मनपसंद काम को छोड़ना और मनपसंद काम करके उसमें ज्यादा पैसे कमाना बहुत अलग अलग बात है जो आदमी अपने टैलेंट से अपने मनपसंद काम को करता है और उसमें कामयाब होता है तो वह आदमी सक्सेसफुल क्योंकि वैसे ही टाइम पे सही एक्शन लेता है क्योंकि जिंदगी में बहुत तरह के उतार चढ़ाव आते हैं और उनको उतार-चढ़ाव में जो आदमी अपनी  जंगहे बनाए रखता है और हर मुसीबत का डटकर सामना करता है और अपने उद्देश्य को कभी नहीं  छोड़ता है वही आदमी सफल आदमी कहलाता है.
 कुछ लोगो की सफलता उसके परिवार में होती है तो किसी की खुशी कुछ नया करने की सोच नहीं होती है हर कहानी का एक सफल आदमी होता है लेकिन वह  सफल  तब बनता है जब वह अपने सामने आई हुई समस्याओं  से लड़ता है और सफलता हासिल करता है   100 में से सिर्फ 5: पर्सेंट आदमी ही ऐसे हैं अपने लक्ष्य को सच में  पूरा कर पाते हैं और आज आपको यह जानकर बड़ा आश्चर्य होगा कि 5:00 पर्सेंट  लोगों के पास ही 95 परसेंट   पैसा है और  95 परसेंट आदमी के पास सिर्फ 5 परसेंट पैसा है जो 5 परसेंट लोग हैं वह सफल आदमी है में गिने जाते हैं क्योंकि उन्होंने अपने टैलेंट को अपना काम बनाया और उसमें उपलब्धियां हासिल की और वह सक्सेसफुल हो गए और जो लोग 95 पर्सेंट में आते हैं वह  अपनी दिल की सुनते तो हैं लेकिन उन पर कभी काम नहीं करते क्योंकि 80 परसेंट लोग असफल इसलिए होते हैं क्योंकि वह कभी  काम को शुरू ही नहीं करते हे दोस्तों आज के लिए बस इतना ही आप मेरी अगली पोस्ट में इसके बारे में और भी जान सकते हैं मेरा एक youtube चैनल है जिस पर आप सभी मोटिवेशनल वीडियो देख सकते हैं उसका नाम है एटीएस हिंदी  https://www.youtube.com/watch?v=7u9v2RlXK9w यहां पर आप क्लिक करके मेरी वीडियो देख सकते हैं अगर आपको कोई भी सवाल है तो आप मुझसे कमेंट्स में पूछ सकते हैं मैं आपके सवाल का जवाब देने की पूरी कोशिश करूंगा
SHARE

Milan Tomic

Hi. I’m Designer of Blog Magic. I’m CEO/Founder of ThemeXpose. I’m Creative Art Director, Web Designer, UI/UX Designer, Interaction Designer, Industrial Designer, Web Developer, Business Enthusiast, StartUp Enthusiast, Speaker, Writer and Photographer. Inspired to make things looks better.

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment

Thank you for comment.