How to speak English ,अंग्रेजी बोलने का सबसे आसान तरीका


  1. अंग्रेजी बोलने का सबसे आसान तरीका


 Hello friends कैसे हैं आप अगर आप रोज बोलने वाले 100 words को अच्छी तरह से बोलने की प्रेक्टिस कर ले तो आपका इंग्लिश बोलने का कॉन्फिडेंस कई गुना ज्यादा बढ़ जाएगा मैं एक लाइफ कोच हूं कोई इंग्लिश टीचर नहीं मैं आपको वही सिखा सकता हूं जो आपकी पर्सनलटी को improve करें और आपको success की ओर ले जाए इससे अगर 1℅ भी आपकी success मेcontribution कर पाया तो मैं समझूंगा कि मेरी मेहनत सफल हो गई और इससे अधिक हो जाए तो बहुत अच्छी बात है आज मैं आपको बहुत ही बेसिक ही सिखाऊंगा अगर आप सब जानते हैं तो बहुत अच्छी बात है लेकिन इससे आपको बहुत कुछ सीखने को मिलेगा      इसमें से अगर आपको एक idea अभी मिल गया तो आपका समय बिल्कुल सही जगह पर लगा है उन आदमियों के लिए है जो आम रहना नहीं चाहते कुछ खास बनना चाहते हैं जो सबकुछ जानते हैं लेकिन फिर भी कुछ नया सीखना चाहते तो दोस्तों शुरू करते हैं
हिंदी बोलने वाले अक्सर अपने mind  में word बनाते हैं फिर इसे इंग्लिश में ट्रांसलेट करते है

यहीं पर वह गलत होते हैं और उस confidants के साथ नहीं बोल पाते ऐसा नहीं है कि इंग्लिश आपकी गलत है केवल आपका इंग्लिश बोलने का लेवल थोड़ा नीचे रह गया आपकी बात तो दूसरे को समझ में आ जाएगी पर आपका सही इमेज कैरी नहीं कर पाएगा फीलिंग उसकी बॉडी से नजर आएंगी और उसका कॉन्फिडेंस लेवल कम हो जाएगा इस तरह से आप दोबार इंग्लिश बोलते समय थोड़ा सा नर्वस फिर करेंगे
For example हम किसी को रास्ता देते समय आप कहते हैं कि पहले आप लेकिन इंग्लिश मे बोलने के समय आपने fist you नहीं बोलना बल्कि after you बोलना होता है जरा अपना न्यूज़पेपर देना इसको इंग्लिश में बोलने के समय just give your news paper  नहीं बोलना इस मे आपको may I have your news paper please
Please वर्ल्ड बोलने की प्रेक्टिस आपको ज्यादा करनी होगी क्योंकि हिंदी बोलते समय आप अपने से बड़ों को आप कह लेते हैं और छोटों को तुम कह लेते हैं यानी बड़ों को इज्जत देते समय आप बड़ों को आप कह लेते लेकिन इंग्लिश में तो सिर्फ you है तुम और आपके लिए अलग नहीं है यहां पर आप इज्जत देने के लिए please का यूज़ करते हैं प्लीज के साथ-साथ thank you, sorry , ok pardon,I mean, welcome, excuse me, excellent, marvellous, extra का रेगुलर यूज़ भी आपको कॉन्फिडेंस देता है कई बार मुझे बहुत से लोग मिलते हैं जो बहुत अच्छी इंग्लिश बोलते हैं लेकिन बीच-बीच में मतलब अच्छा ऐसे words बोलते हैं तो आप ok, i mean  की प्रेक्टिस कर लीजिए आपको किसी से रास्ता मांगना है किसी को डिस्टर्ब करना है किसी का ध्यान आकर्षित करना है तो आप excuse me ही बोलिए इसके अलावा कोई और word  मत बोलिए side please , helloअच्छे नहीं लगते हैं अगर आपको कुछ खाने के लिए ऑफर किया जाए और आप नहीं लेना चाहते तो आप बोलिए no thanks अगर आप बताना चाहते हैं आप पहले से खा चुके हैं यह पी चुके हैं तो बोलना है I just had, I had my meal ,I have eatin, I have drunk,I have taken, सही नहीं है अगर हां कहना चाहते हैं तो यह लेना चाहते हैं तो बोलिए yes please ऐसे ही किसी को खाने पीने की चीजे ऑफर करने के समय please have it ही बोलना चाहिए टाइम पूछने के लिए सिंपल time please बोल दीजिए what is the time on your watch यह लंबे सेंटेंस नहीं चलेंगे किसी भी बढ़िया फिरिज का मीनिंग ton of voice पर डिपेंड करता है अगर आप punchvation का ध्यान रखते हैं तो आपकी voice सही ही निकलेगी punchvation बोले तो different science  comas ,full stop, questions mark, extra  मेरा विश्वास है की कम्युनिकेशन में आप की अंदर की फीलिंग ट्रांसलेट होती है इसलिए आपकी टेंशन आपकी फीलिंग में कम्यूनिकेशन में समझ में आ ही जाएगी excuse me फीलिंग समझ में आना बॉडी लैंग्वेज पर होता है कि आप किस तरह से बोल रहे हैं गुस्से में प्यार से पर इस वर्ड का यूज इंग्लिश में उस में किया जाता है जब आपको दूसरे की बात समझ नहीं आती और आप दोबारा बोलो आना चाहते हो आप pardon कह सकते हो लेकिन मॉडर्न टाइम में pardon , sorry में कनवर्ट हो चुका है अगर आपको कोई बात समझ नहीं आती तो आप बोल सकते हैं sorry please और कुछ words जिनको आप रेगुलर यूज करते हो for  example बैठे रहिए keep sitting please आराम से बैठिए please be collectables मेरे से गलती हो गई my mistake मेरे से गलती हो गई मैं माफी चाहता हूं my apologies मैं अपनी बात सुना सकता ह may I have your attention please आपकी ही मेहरबानी है so kind of you आप खुद ही ले लीजिए please help yourself ऐसे ही कुछ और वर्ड बोलने की प्रेक्टिस कर लोगे तो आप बन जाओगे अंग्रेज   बहुत बढ़िया excellent मेरे लिए हैरानी करने वाला था mind blowing  एकदम शानदार marvellous बहुत सुंदर beautiful  सच में really अपना सिर बचाकर mind your head please कितने सुंदर हो नजर ना लगे touch wood जैसा आपको ठीक लगे as you please किसी को thanks बोलने पर आप बोलिए it's ok ,your welcome,it's my pleasure और किसी के sorry बोलने पर never mind
 ,come near ,wait hear ,look near ,go thear ,go down ,go up ,go State  जब आप किसी को यह सब वर्ष बोलते हैं तो you मत बोलिए आपका आपके face expression  और body language से उसको पता चल जाएगा for  example गो स्टेट जब आप बोलते हैं तो आप किस तरफ देखते हैं और सबसे important बात यह है कि जब भी आप इंग्लिश बोलते हैं तो कभी यह मत सोचिए कि आपको इंग्लिश नहीं आती है इसे अपना ही कॉन्फिडेंस क्लॉस होता है और प्रैक्टिस करते रहिए .Or bi bouth sare words aap aani rooj bolne wale words Ko roojana bolkr bouth achi practice kr sakte ho or sab se important  baat ye h ki starting  m basic sekna bouth jaruri hota h . Practice karte rhe and  Thank u ,.......
SHARE

Milan Tomic

Hi. I’m Designer of Blog Magic. I’m CEO/Founder of ThemeXpose. I’m Creative Art Director, Web Designer, UI/UX Designer, Interaction Designer, Industrial Designer, Web Developer, Business Enthusiast, StartUp Enthusiast, Speaker, Writer and Photographer. Inspired to make things looks better.

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment

Thank you for comment.